द नगर न्यूज श्रीडूंगरगढ़:- श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल की मीटिंग रखी गई जिसमें श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव दिनांक 22 फरवरी 2024 को धूमधाम से मनाया जायेगा जयंती के पूर्व संध्या पर सुंदरकांड का पाठ रखा गया है और 22 फरवरी को सुबह 8:00 बजे हवन, दोपहर 12:00 से महाप्रसाद और शोभायात्रा 1:00 बजे निकल जाएगी एवं साल का लेखा-जोखा एवं मीटिंग और चुनाव औऱ पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम 3:00 बजे से होगा |
मीटिंग में हनुमान धनेरवा, पूनम किंझा, बीरबल भद्रेचा, फ़तेहसिंह चरख़िया और साथी गण उपस्थित रहे ।