Homeबीकानेरश्रीडूंगरगढ़28 सितम्बर को आयोजित होगी युवाओं एवं छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं, 29...

28 सितम्बर को आयोजित होगी युवाओं एवं छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं, 29 सितम्बर को विशाल श्रंद्धाजलि सभा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में रखी गई। बैठक में लोकनायक स्वर्गीय लूणाराम जी सारण की 28 वीं पुण्यतिथि आगामी 29 सितम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बैठक में स्वर्गीय लूणाराम जी सारण की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 सितम्बर को युवाओं एवं छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु सामान्य ज्ञान, निबन्ध, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें आयु वर्ग के अनुसार आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभाओं को 29 सितम्बर को आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में सभी वर्गो के विद्यार्थियों की भागीदारी रहेगी।
बैठक में सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्षमणराम जाखड़, पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, सरपंच जसवीर सारण, कांग्रेस नेता हेतराम जाखड़, गणेश पोटलिया, हरिराम सारण, भंवरलाल खिलेरी, रामचन्द्र गीला, गोपालराम खिलेरी, भंवरलाल जाखड़, रामकिशन गावड़िया, सुशील सेरडिया, लेखराम गोदारा, हंसराज गोदारा, श्याम सारण, हरिराम पुनियाँ, मुकेश गोदारा, रामकृष्ण सारण, सुभाष जाखड़, भैराराम लुखा, देवकिशन गोदारा, शिवलाल गोदारा, चन्द्र बाबु गोदारा, शिवरतन जाखड़, जगराम बाना, किशनलाल सहू, मोहनलाल सारण, रामनिवास डूडी, भागीरथ धतरवाल सहित छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!