द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- पुलिस ने शुक्रवार रात मेगा हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक स्कार्पियो से अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर देवी सहाय ने बताया कि गुरुवार रात हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने मेगा हाइवे पर जालान कॉलेज के पास मय जाप्ता नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान मुखबिर की मिली सूचना मिली पर पुलिस मुस्तेद हो गई और रात करीब 9:15 बजे सरदारशहर की साइड से पंजाब नम्बर की स्कार्पियो आई। जिसको रूकवाकर चैक किया तो स्कार्पियो की डेस्क बोर्ड में एक पिस्टल व दो खाली कारतूस मिले। जिसका कोई लाइसेंस व परमिट चालक के पास नही मिला। जिस पर पुलिस ने अवैध पिस्टल मय कारतूस जपत कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया तथा स्कार्पियो चालक 32 वर्षीय सद्दाम पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव रामसर जिला अजमेर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को रतनगढ़ न्यायालय में पेस कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर पूछताछ जारी है।