दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के बाद अब नामांकन का दौर भी शुरू हो चुका है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओर भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) 4 नवंबर को झालावाड़ में अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी. मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व की ओर से अमित शाह (Amit Shah) या जेपी नड्डा (JP Nadda) में कोई एक नेता नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही नामांकन के बाद एक बड़ी रैली का आयोजन भी किया जाएगा.
राजे की नामांकन रैली में जुटेगी भारी भीड़
राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रह चुकीं वसुंधरा राजे सिंधिया 4 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेगी, जिसकी तैयारी जोरों से चल रही है. राजे की नामांकन रैली में बड़ी तादाद में भीड़ उमड़ने का अनुमान है. हालांकि, हर बार देखा जाता है कि राजे के साथ उनके समर्थक बड़ी तादाद में नामांकन स्थल तक पहुंचते हैं, उसके बाद राजे नामांकन दाखिल करती हैं. फिलहाल, इस बार बीजेपी वसुंधरा राजे को भले ही फ्रंट पर रखकर चुनावी मैदान में नहीं हो, लेकिन इतना तय है कि अभी भी राजस्थान में वसुंधरा ही बीजेपी की नंबर-1 नेता हैं. राजे की लोकप्रियता पूरे प्रदेश में और खासकर महिलाओं में देखने को मिलती है.
शहनवाज हुसैन को मानती हैं लकी
वहीं वसुंधरा राजे सिंधिया के नामांकन दाखिल करने से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जो लोगों को अचंभित करते हैं. यानी कि वसुंधरा राजे सिंधिया जब पहली बार मुख्यमंत्री बनी थीं तब से लेकर अब तक जबकि वह पांचवीं बार झालरापाटन विधानसभा से विधायक के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी, बीते हुए इन 20 सालों की यात्रा में राजे के साथ कुछ चीजें ऐसी हैं जो लगातार जुड़ी हुई हैं.
बता दें कि, वसुंधरा शहनवाज हुसैन को अपने लिए ‘लकी’ मानती हैं. पहली बार नामांकन भरने के दौरान भी शहनवाज हुसैन वसुंधरा के साथ थे और उनके ही पेन से राजे ने नामांकन भरा था. इसके बाद वह चुनाव जीती और राजस्थान की मुख्यमंत्री का पद संभाला. शहनवाज हुसैन के पेन को वसुंधरा अपने लिए लकी मानती हैं. तब से वसुंधरा राजे यही क्रम दोहरा रही हैं. इस बार भी यही चर्चा है कि लकी मैन के रूप में शहनवाज हुसैन और उनका पेन वसुंधरा के साथ होगा.