Homeरतनगढ़45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त

45 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर की अपनी जीवनलीला समाप्त

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पड़िहारा में लकड़ी के कारखाने में व्यक्ति ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। व्यक्ति के खाना खाने घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर गवर्नमेंट जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

रतनगढ़ थाने के एसआई देवी सहाय ने बताया कि पड़िहारा निवासी गोपाल सुथार ने रिपोर्ट दी कि उसकी बुआ का बेटा किशनाराम सुथार (45) करीब दो साल से मानसिक रूप से परेशान था। उसने गावं पड़िहारा में लकड़ी का कारखाना कर रखा है। शुक्रवार को को वह कारखाने गया था, लेकिन दोपहर खाना खाने घर नहीं लौटा। परिजनों ने कॉल किया तो कॉल भी नहीं उठाया। किशनाराम का बेटा अर्जुन शाम को कारखाने पहुंचा तो किशनाराम फंदे पर लटका हुआ मिला। किशनाराम करीब 2 साल से मानसिक रूप से परेशान था।

हादसे के सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई देवीसहाय ने शव को फंदे से उतरवाकर जालान अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां शनिवार दोपहर बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!