द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र के गांव नौसारिया में बालाजी धाम के पास बीती रात सड़क पर अज्ञात वाहन पांच गौवंश कुचल कर चला गया। अलसुबह ग्रामीणों को घटना कि जानकारी मिली जिस पर उन्होंने पुलिस कि सूचना भी दी लेकिन पुलिस मौक़े पर नही पहुंची। जिसका रोष जताते हुए ग्रामीण सड़क पर उतर आये तथा बेरिकेट्स लगाकर सड़क जाम कर दी जिससे सड़क पर दोनी तरफ वाहनों कि भिड़ हो गई। रोषजनक ग्रामीण लापरवाही व तेज गति से गौवंश को कुचलने वाले अज्ञात वाहन चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
5 गौवंश को कुचलने वाले चालक के गिरफ्तारी कि मांग, रोषजनक ग्रामीण उतरे सड़क पर
RELATED ARTICLES