द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- दोपहर 5 बजे तक चूरू जिले मे 56.52 प्रतिशत मतदाताओं ने तथा रतनगढ़ मे 52.01 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर दिया है। मतगणना प्रतिशत मे बढ़ोतारी दिख रही है। युवा, बुजुर्ग व महिलाए उत्साह के साथ मतदान कर रहे है।
इसके साथ साथ भादरा में 59.60 प्रतिशत, चूरू 56.86 प्रतिशत, नोहर 61.68 प्रतिशत, सादुलपुर 60.27 प्रतिशत, सरदारशहर 50.65 प्रतिशत, सुजानगढ़ 49.63 प्रतिशत, तारानगर 63.15 प्रतिशत मतदान हो चूका है।