द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- महापुरुष समारोह समिति श्री डूंगरगढ़ की बैठक संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में राठी सुख सदन में रखी गई । बैठक में संस्था के आगामी कार्यक्रम एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में कार्यक्रम प्रभारी निर्मल कुमार पुगलिया ने बताया कि महावीर जयन्ती 2024 वर्ष के अवसर पर संस्था का ग्लोबल पुरस्कार “भगवान महावीर स्वामी स्मृति सम्मान” 5 मई को तेरापंथ भवन ( धोलिया नोहरा ) में आयोजित भव्य कार्यक्रम में श्री भीखमचन्द पुगलिया सुपुत्र स्व. धर्मचन्द जी पुगलिया हाल निवासी कोलकत्ता को प्रदान किया जाएगा । कार्यक्रम के सह प्रभारी ललित बाहेती ने बताया कि कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारी देकर कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है । बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने संस्था के सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जिस पर विचार विमर्श किया गया एवं उपस्थित सदस्यों ने अपने सुझाव दिए । बैठक में संस्था के सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, बजरंगलाल सेवग, सत्यदीप भोजक, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, संजय करवा, अशोक पारीक, सुरेश भादानी उपस्थित रहे । प्रवक्ता