द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शनिवार को क्षीत्तर के गांव बिग्गा के माला बास में कुत्तो ने एक मोर को घायल कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद 5 वर्षीय बालक प्रेम जाखड़ पुत्र बाबूलाल जाखड़ न कुत्तो से मोर को छुड़वाया तथा घटना की जानकारी सरपंच जसवीर सारण को जिसके बाद युवाओ द्वारा मोर को श्रीडूंगरगढ़ स्थित पशु चिकित्सालय लाया गया तथा मोर का इलाज करवाकर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान भैंरु ओझा, बजरंग जाखड़, धनराज सारण, मनोज ओझा, सुरेश ओझा व मुकेश जाखड़ ने मोर को बचने में सहयोग दिया।
5 वर्षीय प्रेम ने बचाया मोर को, इलाज के बाद वन विभाग को सुपुर्द किया
RELATED ARTICLES