दी नगर न्यूज़ बीकानेर:- नोखा में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अलग-अलग अभियान के तहत क्षेत्र के बदमाशों की धरपकड़ जारी है। इसी सिलसिले में पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अप्रैल से पिछले पांच दिनों में 50 पेटी अवैध शराब जब्त की है। 14 पेटी अवैध देसी व अंग्रेजी शराब की जब्त रात को भी। नोखा पुलिस ने एक अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई कर 14 पेटी अवैध देसी व अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की है। वहीं आरोपी पुलिस की कार्यवाही की जानकारी मिलने मौके से भाग गया। अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध जारी अभियान के पांच दिनों में नोखा पुलिस की पांचवी कार्यवाही है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि अभियान पर नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। गठित टीम ने गुरुवार रात को कार्यवाही करते हुए शराब के विक्रय व अवेध भंडारण के मामले में नोखा की बजरी की खानों के पास नोहर के असरजाना निवासी दीपाराम जाट के द्वारा अवैध रूप से संचालित की जा रही शराब की दुकान पर कार्यवाही करते हुए तीन पेटी अवैध देशी शराब, चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व सात कार्टून जब्त किए। आरोपी दीपाराम पुलिस टीम को देखकर मोका से फरार हो गया। आरोपी दीपाराम के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। ओर आरोपी की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई रामावतार, सौभाग्य सिंह, डीआर गणेशाराम, कानि सत्यनारायण, तुलसीराम, मेघ सिंह शामिल रहे। पांच दिन में एमवी एक्ट की भी 147 कार्रवाई थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगीड़ ने बताया कि नोखा पुलिस ने नोखा शहर के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 37 वाहनों को सीज किया है। वहीं कुल 147 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में बिना नंबरी, ब्लेक फिल्म, बम्पर लगे वाहनों व बुलेट से पटाखे छोड़ने के वाले वाहनों को सीज किए जा रहे है। बिना ड्राइविंग लाईसेंस व नाबालिग द्धारा वाहन चलाने पर भी कार्यवाही की जा रही है।
50 पेटी अवैध शराब जब्त सहित 37 वाहनों को सीज किया,पढ़े आस पास की खबर
RELATED ARTICLES