Homeनगर की खबर76वे स्वाधीनता दिवस उपखंड स्तरीय आयोजित समारोह ,जाने कौन -कौन थे सामिल...

76वे स्वाधीनता दिवस उपखंड स्तरीय आयोजित समारोह ,जाने कौन -कौन थे सामिल व किनको मिला पुरस्कार ?

ध्वजारोहण करते हुए उपखंड अधकारी
प्रेड ग्राउंड का निरक्षण करते हुए

दी नगर न्यूज़:- 76वे स्वाधीनता दिवस उपखंड स्तरीय आयोजित समारोह के उपलक्ष में उपखंड स्तर अमृत महोत्सव का बड़े हर्षोल्लास के साथ रा. रूपादेवी मोहता खेल मैदान ,नगरपालिका के पीछे श्री डूंगरगढ़ में प्रातः 9 बजे उपखंड अधिकारी सुश्री डा. दिव्या चौधरी ,तहसीलदार श्रीमान राजवीर , वृताधिकारी श्रीमान दिनेश कुमार एवं अन्य अधिकारी गणमान्य भी मौजूद रहे

अपने कार्य के प्रति वरिष्ट अधिकारीयों /नागरिको /विद्यार्थीयों/ खिलाडियों कुल 81विभुतियों को सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय सरकारी/निजि विद्यालयों के छात्र-छात्राओ द्वारा एकल/सामूहिक प्रस्तुति दी गयी

जिन्होंने पहला , दूसरा ,तीसरा स्थान प्राप्त किया उनके नाम निम्नलिखित है

प्रेड में पहला स्थान- रा.रूपादेवी मोहता स्कूल की छात्रा वर्ग ने

दूसरा स्थान- मॉर्डन सी. से.स्कूल

तीसरा स्थान- बाल निकेतन स्कूल ने प्राप्त किया

व्यायाम में पहला स्थान- ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल

दूसरा स्थान – रा. गंगाजल राम मोहता स्कूल ने व मॉर्डन सी. से.स्कूल ने प्राप्त किया

गायन कला में पहला स्थान- मनसा सोनी /G.S.S. स्कूल ताल मैदान

दूसरा स्थान-अनुराधा शर्मा /बाल निकेतन ने प्राप्त किया

काव्य कला में पहला स्थान- तन्मय पारीक / शिव सी. से. स्कूल

दूसरा स्थान- तनिष्का चौधरी / बाल निकेतन ने प्राप्त किया

नृत्य कला में पहला स्थान- जीया सोनी / कन्हैयालाल सिखवाल हनुमान धोरा के पास

दूसरा स्थान- गायत्री नायक / रा.रूपादेवी मोहता स्कूल ने प्राप्त किया

सामूहिक नृत्य वरिष्ट वर्ग में पहला स्थान- रा. बालिका उ. मा. वि. की प्रस्तुति “आरम्भ है प्रचंड “

दूसरा स्थान- सरस्वती सी. से. स्कूल ,श्री डूंगरगढ़ की प्रस्तुति “झाँसी की रानी “

तीसरा स्थान- ब्राइट फ्यूचर स्कूल की प्रस्तुति “जर्नी ऑफ़ सोल्जर ” ने प्राप्त किया

सामूहिक नृत्य कनिष्ट वर्ग में पहला स्थान- ब्राइट फ्यूचर स्कूल की प्रस्तुति “खूब लड़ी मर्दानी “

दूसरा स्थान- बाल भारती स्कूल की प्रस्तुति “नना मुना राही “

तीसरा स्थान- कन्हैयालाल सिखवाल स्कूल की प्रस्तुति ” जय हिन्द की सेना ”

उपरोक्त समारोह में मंच संयोजन श्रीमान राजू शर्मा ,प्राध्यापक व श्रीमती सुमन भादू ,व्याख्याता (रा.उ.मा.वि. श्री डूंगरगढ़ )का अतुल्य योगदान रहा

छात्र -छात्रा की गयी प्रस्तुतिया
छात्र -छात्रा की प्रेड प्रस्तुति
RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!