दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- रामदेवरा के लिए श्रीडूंगरगढ़ से संघ रवाना होने शुरू हो गए है, इसी कड़ी मे कालू बास का न्यू सुखी संघ आज गाजे बाजे साथ रवाना हुआ है, न्यू सुखी संघ बाजार से होते हुए बैंड व बाजा के साथ रवाना हुआ। इसमें श्रदालुओ ने बाबे की जय कारे के साथ उत्साह देखने को मिल रहा था, श्रदालु बाबे के गाने पर नाचते-झूमते पैदल रवाना हुएl
गाजे बाजे के साथ रामदेवरा के लिए रवाना हुआ न्यू सुखी संघ, देखे फोटो सहित खबर
RELATED ARTICLES