Homerajsthanराजस्थान में ब्रिज के शिलान्यास को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को...

राजस्थान में ब्रिज के शिलान्यास को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा, करणी सेना ने भी दी चेतावनी

दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सोमवार को जोधपुर-जयपुर हाइवे पर आरटीओ और ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. जेडीए के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र सिंह ने  प्रेस वार्ता में अपना विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि राजस्थान के तीन बार मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति पद पर रहे भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) के नाम से इस ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया गया था. लेकिन कांग्रेस सरकार के द्वारा राजनीतिक कारणों के चलते उनके नाम की अनदेखी की जा रही है. ऐसा हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम गांधीवादी तरीके से अपना विरोध करेंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जेडीए के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम में तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे और कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे. सीएम अशोक गहलोत कई बार कहते हैं कि भैरों सिंह जी मेरे मित्र थे. लेकिन उनकी कथनी और करनी में फर्क है. राजनीतिक कारणों के चलते ओवर ब्रिज के शिलान्यास के बाद उसका नाम बदल दिया गया है.

भैरों सिंह के नाम से हो ब्रिज वरना होगा विरोध- महेंद्र सिंह
महेंद्र सिंह ने कहा, ”हम गांधीवादी नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहना चाहते हैं कि आप कहते हैं कि हर गलती कीमत मांगती है. हम उन्हें उनकी गलती सुधारने का समय दे रहे हैं. 25 सितंबर को लोकार्पण से पहले ओवर ब्रिज का नामकरण पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह जी के नाम से किया जाए नहीं तो हम विरोध करेंगे.”

करणी सेना ने दी चेतावनी 
राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि जब शिलान्यास भैरों सिंह जी के नाम से हुआ था तो उनके नाम से लोकार्पण किया जाए नहीं तो हम क्षत्रिय समाज हैं अस्त्र-शस्त्र उठाना और चलाना दोनों जानते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो राजस्थान में करणी सेना, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस का विरोध करेगी. 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!