दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एक्सपर्ट ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थानी भाषा को लेकर लाला राजस्थानी की साइकिल यात्रा इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर योग प्रेमियों ने किया भव्य स्वागत व अभिनन्दन श्री डूंगरगढ़ तहसील के रीड़ी गांव के लालचंद जाखड़ का नाम राजस्थानी भाषा को लेकर पांच हजार किलोमीटर की यात्रा कर रिकॉर्ड बनाया। योग शिविर में रिकॉर्ड बुक के राजस्थान प्रभारी ओम कालवा व सह प्रभारी योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चैनाराम चौहान व पंजाब नेशनल बैंक के हरि प्रसाद भादू ने मैडल पहनाकर और रिकार्ड बुक प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान हरिकिशन राठी, आस्था श्याम जी साढ़ा, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र सर, मूलचंद पालीवाल, विनीता मारू, मंजू चौधरी, गुड़िया नैन, अनीता पालीवाल, महादेव सोनी, नारायणचन्द डागा, अमित डागा, खीयाराम सोनी, अंकिता जैन, आदिल चोपदार, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, अल्का झंवर, गिरदावर चौहान धर्मपत्नी इत्यादि गणमान्य योग प्रेमियों ने स्वागत अभिनन्दन करते हुए बधाई दी। संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचंद धाड़ेवा ने लालचंद जाखड़ को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्जल भविष्य की मंगल कामनाएं की।
राजस्थानी भाषा को लेकर लाला राजस्थानी की साइकिल यात्रा रिकॉर्ड बुक में दर्ज योग शिविर में चौहान व भादू ने सम्मानित किया, पढ़े क्षेत्र से खबर
RELATED ARTICLES