दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- शिव विधान सभा के jnuv के पूर्व छात्रसंघ रविंदर सिंह भाटी ने सीपी जोशी को सदस्यता में बीजेपी जॉइन की, सूत्रों के मुताबिक रविंदर सिंह ने शिव की टिकट मांगने का प्रस्ताव रखा पहले भाजपा ने सरदारपुरा सीट देने का फैसला लिया लेकिन रविंदर सिंह ने शिव विधानसभा से ही चुनाव लडने की इच्छा जाहिर की उनके इस फैसले से छात्र युवा बहुत खुश है और जगह जगह से छात्र युवा खुशियां मना रहे है तोलियासर के छात्र युवा अजीत सिंह ने भी खुशियां मनाते, रविंदर सिंह भाटी के स्वागत में शिव में पहुंचेंगे
JNUV के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविंदर सिंह भाटी ने सीपी जोशी की अध्यक्षता में बीजेपी जॉइन की
RELATED ARTICLES