दी नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्र में CNG वाहन धीरे-धीरे बढ़ रहे है और साथ ही CNG पम्प की मांग भी क्षेत्र में बढ़ रही इसी के चलते आज एनएच 11 स्थित आशीष पेट्रोल पम्प पर CNG पम्प का शुभारम्भ किया गया l पम्प मेनेजर मनीष कुमार स्वामी ने बताया की आज CNG पम्प का शुभारम्भ विधिवत रूप से लिया गया जिस दौरान आशीष जाडीवाल व गेसोनाइट कंपनी के उच्चाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे l
श्रीडूंगरगढ़ में हुआ पहले CNG पम्प का शुभारम्भ, पढ़े क्षेत्र से खास खबर
RELATED ARTICLES