द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए प्रत्याशी की तलाश जारी हो गई है. बीजेपी की मुसीबत उन सीटों पर है, जहां पर वर्तमान लोकसभा सदस्य के खिलाफ माहौल है. बीजेपी लोकसभा सीटों पर ऐसे प्रत्याशी की तलाश कर रही है, जो संगठन में चर्चित चेहरा हो और जनता में नया हो. वहीं कांग्रेस वर्तमान विधायकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. कई सीटों पर औपचारिक रूप से नाम तय किये जा चुके हैं.
इसके लिए दिल्ली में बैठक होने के बाद नाम जारी हो जाएंगे, जिसमें यह भी देखा जा रहा है जो जातिगत समीकरण में फिट बैठ रहा हो. कई चेहरे ऐसे हैं जो पहले भी सांसद रह चुके हैं. उन्हें भी मौका दिए जाने की तैयारी है. चूंकि, अभी बीजेपी और कांग्रेस यहां पर किसी भी दल के साथ गठबंधन की स्थिति में नहीं है. ऐसे में अपने-अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी की स्थिति क्या है?
राजस्थान में बीजेपी जीत की हैट्रिक लगाने की तैयारी कर रही है. यहां पर इस बार कुल 25 सीटों पर बीजेपी अकेले लड़ने जा रही है. सभी सीटों पर लोकसभा प्रत्याशी के लिए कई बार बैठकें हो चुकीं हैं. उसके लिए जातिगत समीकरण और अन्य चीजों पर फोकस किया जा रहा है. प्रदेश की 25 सीटों में से 5 महिलाओं को भी टिकट दिए जा सकते हैं. इसमें एक क्षत्रिय, एक ब्राह्मण, एक एसटी, एक एससी और एक ओबीसी महिला को टिकट मिल सकता है. बाकी 20 सीटों में से 10 युवा चेहरों जिनकी उम्र 35-50 के बीच है, उन्हें टिकट दिए जाने की तैयारी है. इसके बाद 10 सीटों में पांच तो पुराने रिपीट हो सकते हैं और 5 पुराने दिग्गज चहेरे मैदान में उतारे जा सकते हैं. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह 20 फरवरी को राजस्थान पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.
कांग्रेस ने पैनल बनाना शुरू किया
राजस्थान में कांग्रेस हर सीट पर पिछले एक महीने से प्रत्याशी के लिए मेहनत कर रही है. पार्टी ने इसके लिए पैनल बनाना शुरू कर दिया है. हर सीट पर पार्टी तीन नाम तय करना चाह रही है, मगर वहां पर स्थिति ऐसी है कि प्रत्याशी मिल नहीं रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि कई लोगों को तो चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है, मगर उनकी तैयारी नहीं है. वहीं सुरक्षित सीट करौली धौलपुर के लिए यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया, कोटा-बूंदी से राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू, टोंक सवाई माधोपुर से विधायक हरीश मीणा, जयपुर से किसी विधायक, झुंझुंनू से वर्तमान विधायक बृजेन्द्र सिंह ओला को टिकट दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि 20 फरवरी के बाद पार्टी इसपर फैसला करेगी.