द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- जहां एक ओर दहेज के मामले दिनोदिन बढ़ते जा रहे हैं और बालिकाओं के साथ ही परिजन भी दहेज प्रथा को लेकर चिंतित रहते हैं। इस कुप्रथा पर अंकुश लगाने व जड़ से मिटाने के लिए जागरूक लोग आगे आएं और इसको जड़ से खत्म कर इस कोढ़ को मिटाने में अपनी महती भूमिका निभाएं। ऐसी ही सोच के साथ आड़सर गांव के नैण परिवार ने अपने पुत्र की शादी में एक रुपया व नारियल लेकर मिसाल कायम कर दहेज मुक्ति के लिए प्रेरित किया है। इस गांव के निवासी पेमाराम नैण के पुत्र ओमप्रकाश की शादी राधाकिशनजी महला रंगाईसर (सरदारशहर) के पुत्री माया के साथ हुई। दूल्हे के पिता पेमाराम नैण ने दहेज जैसी कुरीति को जड़ से खत्म करने की सोच लेकर शादी में केवल एक रुपया व नारियल लिया है। बिना दहेज के इस विवाह की सराहना सभी ने की है|