Homerajsthanकीटनाशक का पानी पिने से 14 बकरियां हुई ख़त्म, सरकार से की...

कीटनाशक का पानी पिने से 14 बकरियां हुई ख़त्म, सरकार से की आर्थिक सहायता की मांग

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कीटनाशक मिला पानी पिने से 14 बकरियों के मरने की खबर सामने है। मामला क्षेत्र के गांव लिखमादेसर का है भैराराम पुत्र टिकुराम मेघवाल ने बताया की कीटनाशक मिला पानी पिने से 14 बकरियों की मौत हो गयी। बकरी पालक की उदासी को देख कर ग्राम के जागरूक युवाओं ने घटना की फोटो और वीडियो प्रशासन तक भेजी व आर्थिक सहायता की मांग की। प्रशासन द्वारा पटवारी को कल रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!