द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- 22 फरवरी 2024 ,नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन 23 फरवरी 2024 को श्री डूंगरगढ़ में किया जा रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने बताया कि आदर्श परिवार एवं समाजहित के लिए आमजन नशा मुक्त हो इसलिए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत 23 फरवरी को दशहरा मैदान झंवर स्टेण्ड से गौरव पथ – मुख्य बाजार से उपखण्ड कार्यालय श्री डूंगरगढ़ तक पैदल मार्च निकाला जाएगा ।साहित्यकार श्याम महर्षि ने बताया कि इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी एवं आमजन की भागीदारी रहेगी । राष्ट्र के उच्च नैतिक मूल्यों हेतु प्रत्येक नागरिक नशा मुक्त हो । राष्ट्रीय नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी हो इसलिए नशा मुक्ति महारैली में आमजन से भागीदारी की अपील है ।
23 फरवरी को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत विशाल रैली का आयोजन
RELATED ARTICLES