द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- नेशनल रोड़ पर कुछ समय पहले दो ट्रक आपस में भिड़ गए जिसमे दो लोगों की मौत हो गई| जानकारी के अनुसार जोधासर के पास हुआ हादसा जिसमे दो लोगो की मौत हो गई और मौके पर शेरुना पुलिस व टोल कर्मी पहुंचे, आपनो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची|