Homerajsthanधूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती महोत्सव, श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल का...

धूमधाम से मनाया गया विश्वकर्मा जयंती महोत्सव, श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल का हुआ गठन, इनको मिली जिम्मेदारी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्री विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण मे बड़े हि धूमधाम से महोत्सव मनाया गया। समाज के कई गणमान्य लोग इस अवसर पर पहुचे व अपना समय दिया। जयंती के उपलक्ष मे श्री विश्वकर्मा नवयुवक मंडल का गठन किया गया जिसमे घनश्याम लेखराव अध्यक्ष, शशिकांत राजोतिया मंत्री, अधिवक्ता सुशील सुथार कौषाध्यक्ष, के.के. जांगिड़ उपाध्यक्ष, रविन्द्र मीष्ण उपमंत्री व बीरबल, पुनमचंद, राजू, गौरव, हनुमान, बनवारी, बजरंगलाल, मदन, जितेन्द्र, फतेह सिंह सदस्य के रूप मे चुने गये।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!