Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़ के युवा ने किया अपने दम पर परिवार का नाम रोशन,...

श्रीडूंगरगढ़ के युवा ने किया अपने दम पर परिवार का नाम रोशन, हुआ भारतीय सेना में चयन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- भारतीय सेना के लिए श्रीडूंगरगढ़ युवा लगातार तैयारियो में जुटे है, कल आये फाइनल रिजल्ट में आडसर बास निवासी विकास प्रजापत पुत्र बलराम प्रजापत का चयन हुआ | विकास 4 सालो से लगातर आर्मी की तैयारी में जूटा था जिसकी मेंहनत कल आये फाइनल रिजल्ट में रंग लायी | विकास ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेक ग्राउंड की कमी होने के बावजूद भी विकास ने अपने संघर्ष को जारी रखा और सफलता हासिल की, इसी भर्ती में श्रीडूंगरगढ़ के कई और युवाओ का चयन हुआ है | विकास के घर व मोहल्ले में ख़ुशी का माहोल है, विकास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओ को दिया |

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!