द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:-बीकानेर में स्व. मोनिका सारस्वत की पहली पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा | कल शुक्रवार को इसका पोस्टर का विमोचन किया गया, शिवबाड़ी मठाधीश स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज और एडिएम सिटी कपिल यादव आरएएस द्वारा स्व. मोनिका सारस्वत पुण्यतिथि पर 26 फ़रवरी को रक्तदान शिविर. रानी बाजार के समस्त मोहलेवासियो और मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के सयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगेगा | इस दौरान आयोजक परिवार के मोहित सारस्वत लालमदेसर ने बताया की इस रक्तदान शिविर में अभी तक 250 रक्तदाता पजीकरण करवा चुके है | कल बैनर विमोचन में मोहित सारस्वत, रक्तमित्र कानी, मुखराम जाखड, विक्रम इछपुल्यानी, घनश्याम ओझा, इशु खत्री, तनुज सारस्वत और राजकुमार बोडा आदि मौजूद रहे |
बीकानेर: स्व. मोनिका सारस्वत की पहली पुण्यतिथि पर होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES