द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने बताया रविवार सुबह से शाम अपनी योगा टीम के साथ आठ धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जिसमे वीर बिग्गा जी मंदिर, लिखमादेसर हंसो जी मंदिर, आड़सर माताजी मंदिर, धीरदेसर पुरोहितान ईच्छा पूर्ण भैरूंजी व माता जी मंदिर, तोलियासर भैरूंजी मंदिर, तोलियासर काकड़ भैरूंजी मंदिर, लखासर भैरूंजी मंदिर, श्री डूंगरगढ़ हनुमान धौरा बालाजी मंदिर इत्यादि धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुए कालवा ने बताया कि धार्मिक स्थल आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए अरोग्य वर्धक है। चाहे शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक रूप से पीड़ित रोगी के लिए प्रेरणा स्रोत और रामबाण औषधि है धार्मिक स्थल जैसे ही उस परिसर में कदम रखता है तो वो मानव अपने आप को परमात्मा की शरण में बहुत ही सुरक्षित महसूस करता है जिससे उनकी शरीर की समस्त ग्रंथियां सुचारू रूप से काम करने लगती है। कालवा ने बताया मन्दिर में मूर्ति के साथ कभी फोटो नहीं लेनी चाहिए क्योंकि वो हम सभी के प्रेरणा स्त्रोत है तो उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए योग समिति के प्रदेश संरक्षक ओम कालवा व योगा टीम के नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, अजय सुखीजा, डालचंद कताला, योगगुरू राकेश कुमार पडिहार आदि साथ रहें।
आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक स्थल रामबाण औषधि है – प्रदेश अध्यक्ष कालवा
RELATED ARTICLES