Homerajsthanसंयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का गांव सेरूणा में ट्रैक्टर...

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का गांव सेरूणा में ट्रैक्टर मार्च

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में आज गांव सेरूणा एनएच 11 पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग को लेकर) तथा पुलिस की गोली से मारे गए युवक को शहीद का दर्जा दिया जाए और गोली चलाने का आदेश देने वालो के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
पूर्व में उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर कुचल कर हत्या करने के मामले में भी मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी गई थी। आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमे वापिस लिए जाए तथा अन्य मांगो को लेकर किसानों ने ट्रैक्टर परेड एनएच 11 निकाली तो लखासर पुलिस ने रोक लिया।
अखिल भारतीय किसान सभा ने इन सब मांगो को लेकर पूरे राज्य के साथ क्षेत्र में ट्रैक्टर परेड निकाल गया जिसमे सीताराम गोदारा, लीलाधर कूकना, नारायण राम मेघवाल, भगवाना राम, बिशनाराम खाती, हेतराम रोझ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!