द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे। कही-कहीं हल्की बारिश का भी अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में अगले 48 घंटों में हल्की बारिश की हो सकती है। मौसम विभाग ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। इसी के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है
कमजोर विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश भागों आज बादल छाए रहने का अनुमान है। इसी के चलते अगले दो दिनों में जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में हल्की बूंदाबांदी की संभावना बताई जा रही है।