द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- निजी विद्यालय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार एवं स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा) के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को निजी स्कूलों में हर माह निरीक्षण करने के आदेश का विरोध जताते हुए उपखण्ड अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन(सेवा) के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू एवं स्कूल शिक्षा परिवार के ब्लॉक अध्यक्ष मूलचंद स्वामी के नेतृत्व में सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि इस तरह के मनमाने एवं तुगलकी फरमान को तुरन्त प्रभाव से वापस लिया जाना चाहिए। दोनों संगठनों के स्कूल संचालकों ने बताया कि विद्यालयों को मान्यता देते समय कई बार निरीक्षण किये जाते हैं। इसके अलावा हर साल आरटीई के तहत भी निरीक्षण किये जाते हैं।अधिकारियों द्वारा हर महीने निरीक्षण करने के ये आदेश अवैध वसूली करने की नीयत से असवैधानिक और विवादित है।विरोध कर रहे निजी स्कूल संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र इस आदेश को वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश स्तर पर विशाल आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।इस अवसर निजी विद्यालय संगठन के ओमप्रकाश भूकर, प्यारेलाल ढुकिया, मनोज गुसाईं, सुरेंद्र महावर, विजयराज सेवग, रामलाल मौर्य, राकेश व्यास, कांतिप्रकाश दर्जी, संजय चूरा, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, धीरज माटोलिया, रामनिवास धायल, विवेक उपाध्याय, घनश्याम स्वामी, नानूराम मेघवाल, अजय आचार्य, विनोद बेनीवाल, मघराज प्रजापत सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे।
तहसीलदार राजवीर कडवासरा को दिया ज्ञापन
मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन