द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- देश में चल रहे किसान आंदोलन को सत्ता और सरकार कमजोर समझने की भूल ना करे अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।श्रीडूँगरगढ़ विधानसभा से RLP प्रत्याशी रहे डॉ विवेक माचरा ने सरकार को पूर्व में हुए समझौते को लागू करने और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी देने की माँग को पूरा करने की वार्ता को लागू करने की माँग की है । डॉ विवेक माचरा ने कहा कि देश में किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य की बात कह कर सत्ता में आने वाली सरकार किसान के साथ बार बार धोखा करती है , सरकार की ग़लत नीतियों के कारण ही किसान कर्ज़ के तले दबता जा रहा है ।डॉ विवेक माचरा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कृषि कुओं पर सरकार को समय पर बिजली का बिल तो चाहिए लेकिन किसान को फसल का भाव देना नहीं चाहती ऐसी सरकार और सरकार की नीतियों की ख़िलाफ़त सड़कों पर करेंगे ।
किसानों की मांग को पूरा करे सरकार अन्यथा भुगतने पड़ेंगे गंभीर परिणाम- डॉ विवेक माचरा
RELATED ARTICLES