द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:– कल से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, बोर्ड ने परीक्षाओं कि पूरी तैयारियां कर ली है।
बोर्ड ने की छात्रों से अपील की अनुचित साधनों के उपयोग से बचें, परीक्षा की पवित्रता बनाए रखें सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी में 19.39 लाख विद्यार्थी पंजीकृत, सीनियर सैकण्डरी के 8 लाख 66 हजार 270, सैकण्डरी के 10 लाख 62 हजार 341, वरिष्ठ उपाध्याय के 3671 एवं प्रवेशिका के 7063 विद्यार्थी हैं शामिल 6144 परीक्षा केन्द्र पर होंगी परीक्षा,परीक्षाएं प्रातः 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी