Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़ कस्बे वासी ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ : अजय सुखीजा

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे वासी ले रहे हैं स्वास्थ्य लाभ : अजय सुखीजा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में आयोजित नियमित योग कार्यशाला में शामिल पीएनबी बैंक के अजय सुखीजा ने बताया राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक बेरोजगार योगी भाई बहनों के मसीहा योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व उनके सहयोगी इंडसंड बैंक के ब्रांच मैनेजर योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, रमन आईटीआई कॉलेज के शिक्षक योगाचार्य राकेश कुमार पडिहार, योग साधक दामोदर बोहरा के दिशा निर्देशन में पीछले दो सालों से नियमित योग शिविर में कस्बे के गणमान्य नागरिक स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं इन योग क्लास में अष्टांग योग व प्रेक्षा ध्यान के साथ नियमित सूर्य नमस्कार का सामुहिक अभ्यास करवाया जा रहा है शिविर में शामिल कस्बे के अध्यापक, पटवारी, गिरदावर, बैंक कर्मचारी, व्यापारी, स्वर्णकार, समाज सेवी, महिला, पुरुष, बच्चे सभी आयु वर्ग के बड़े बुजुर्ग भाग ले रहे हैं समय सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और शाम को केवल महिलाओं के लिए 6 से 7 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी मंत्री धर्मचन्द धाडेवा आयोजक समिति की ओर से योग की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!