Homerajsthanदो परिवारों में हुआ आपसी झगड़ा, एक पक्ष ने दर्ज करवाया मुकदमा

दो परिवारों में हुआ आपसी झगड़ा, एक पक्ष ने दर्ज करवाया मुकदमा

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज सुबह दो परिवारों की मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज़ करवाया | परिवादी गुलाबचन्द पुत्र रुघलाल जाति दर्जी उम्र 58 साल निवासी कालूबास श्रीडूंगरगढ ने मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमे आरोप लगाया है की आज वो अपने घर पर था और सुबह के करीब 8.40 बजे पर आरोपी जेठाराम पुत्र हरीराम, प्रहलाद पुत्र हरीराम व विक्रम पुत्र ओमप्रकाश जाति सुधार निवासीगण आडसर बास श्रीडूंगरगढ़ व उनके साथ सात-आठ अन्य व्यक्ति हाथो में लाठीया लेकर एक राय होकर मुझ प्रार्थी को जान से मारने के उदेश्य से मेरे घर का गेट तोड़कर नाजायज रूप से जबरदस्ती मेरे घर में घुसकर मेरे आंगन में आ गये ।आरोपीयों ने धक्का देकर मारपीट करने लगे उसी समय घर में पत्नि पुत्रवधु पुत्र मनीष व भरत तथा पुत्री भागकर आये बीच-बचाव करने लगे तो आरोपीगणो ने पत्नी के सीर व हाथ पर लाठी की चोटे मारी जिससे सिर फट गया और खुन बहने लगा। आरोपीगणो ने मेरी पुत्रवधु के साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये तथा उनकी लज्जा भंग की तथा सभी आरोपीगणो ने एक राय होकर मेरे व मेरे परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सब इंस्पेक्टर इंद्रलाल को जांच दी गई हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!