Homerajsthan12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सेलेक्ट हुए तो 60...

12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सेलेक्ट हुए तो 60 हजार मिलेगी महीने की सैलरी, देखे पूरी जानकारी

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आज से आपको हमारी साईट पर हर दिन एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की न्यूज़ मिलेगी, अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी करते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये |

आज की सरकारी नौकरी की न्यूज़ यूपीएसएसएससी ने ये भर्तियां कुछ समय पहले निकाली थी. इनके अंतर्गत असिस्टेंट स्टोर कीपर के कुल 200 पद पर भर्ती होगी.अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों और किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों तो तुरंत फॉर्म भर दें. आज से 5 दिन बाद लास्ट डेट है.

ये पद असिस्टेंट स्टोर कीपर के हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 मार्च 2024 है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.अप्लाई करने और इन पदों का डिटेल जानने के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.

पात्रता की बात करें तो कैंडिडेट का 12वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसने पीईटी परीक्षा पास की हो ये भी जरूरी है.एज लिमिट 18 से 40 साल रखी गई है. कैंडिडेट को हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग भी आती हो ये जरूरी है.सेलेक्ट होने पर सैलरी 19 हजार से 63 हजार रुपये के बीच मिलेगी. आवेदन शुल्क 25 रुपये है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!