Homerajsthanसरकारी की तरह अब प्राइवेट स्कूलों का होगा निरीक्षण, एक्शन मोड में...

सरकारी की तरह अब प्राइवेट स्कूलों का होगा निरीक्षण, एक्शन मोड में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Sharma) में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. मदल दिलावर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे हैं. जिस तरह से प्रदेश की सरकारी स्कूलों में कुशल प्रबंधन और विभाग के आदेशों की पालना के लिए अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करते हैं. अब ऐसा निजी स्कूलों में भी किया जाएगा. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी समय-समय पर निजी स्कूलों का नियमित निरीक्षण पर्यवेक्षक का काम करेंगे.

निजी स्कूलों में संबंधित कानून और नियमों की पालना सुचारू रूप से हो रही है या नहीं इसके जांच होगी. साथ ही निजी स्कूलों की समस्याओं के समाधान के लिए निरीक्षण समिति का गठन किया जाएगा. प्रदेश के सभी स्कूलों का भौतिक निरीक्षण कर उनकी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा. यदि किसी स्कूल की ओर से निरीक्षण में सहयोग नहीं किया जाएगा, या दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में उस स्कूल की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा सकती है.

स्कूलों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सीमा शर्मा ने बताया कि निदेशालय से निजी स्कूलों की जांच करने के निर्देश मिले हैं. इससे उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग होगी उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास भी बेहतर होंगे. जल्दी संस्थाओं की जांच के दिशा में गठित की गई टीम के द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा. निदेशालय ने लापरवाही मिलने पर संबंधित की जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी. 

हमारी ओर से बेहतर मॉनिटरिंग की जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से निजी स्कूलों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. विभाग निजी स्कूलों की जांच में यह देखेगा की निजी स्कूलों में आरटीआई एक्ट की पालना हो रही है या नहीं? भौतिक सुविधाओं की क्या स्थिति है. शिक्षकों का वेतनमान कितना दिया जा रहा है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!