Homerajsthanश्रीडूंगरगढ़: आज सुमित शिक्षण संस्थान में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

श्रीडूंगरगढ़: आज सुमित शिक्षण संस्थान में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- कस्बे में स्थित सुमित शिक्षण संस्थान मैं आज दिनांक 3 मार्च 2024 को कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के विद्यार्थियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। शाला प्रधानाध्यापक रामनिवास धायल ने सतत, नियमित अध्ययन पर ज़ोर देते हुए अनुशासन प्रिय बनते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य कि मंगल कामना की। शाला अध्यापक हडमान डूडी ने बताया कि समय प्रबंधन का एक नाम अनुशासन भी है। परीक्षा में अच्छे प्रदर्शन के लिए सही समय प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण है। हम केसा परिणाम लाएंगे यह हमारे कौशल, हमारी क्षमताओं के अलावा हमारे समय प्रबंधन पर भी निर्भर करता है एवं शाला अध्यापक गोपी किशन ने कार्यक्रम का संचालन किया और इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर अनेक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। शाला का समस्त स्टाफ भी इस समारोह में उपस्थित रहा और वि‌द्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!