Homerajsthanबीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 23 प्रवक्ताओं...

बीजेपी ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 23 प्रवक्ताओं की लिस्ट, 14 पैनलिस्ट और कार्यालय प्रभारी बदले

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने 23 प्रवक्ताओं की नई फ़ौज उतार दी है. इसके साथ ही 14 पेनलिस्ट और कार्यालय प्रभारी भी बदल दिए गए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बदलाव किये हैं. इसमें कई नाम नए हैं तो कई पुराने रिपीट किये गए हैं. वहीं, चेहरों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

दरअसल, अगस्त 2023 में विधान सभा चुनाव से पहले प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट की लिस्ट जारी की गई थी. अब जो नाम है उनमें भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी जगह मिली है. प्रवक्ताओं में तीन महिलाओं को जगह मिली है. मीडिया पैनलिस्ट में दो महिलाएं शामिल की गई हैं. बड़ा बदलाव भाजपा कार्यालय प्रभारी का है. महेश शर्मा की जगह मुकेश पारीक को जिम्मेदारी दी गई है. ये बदलाव कई साल बाद हुआ है. 

ये हैं भाजपा के नए प्रवक्ता 

विराटनगर के विधायक कुलदीप धनखड़, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, चौमूं के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अशोक सैनी, पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, अभिमन्यु सिंह राजवी, रामकुमार वर्मा, पूजा कपिल मिश्रा, माधोराम चौधरी, पंकज मीणा, राखी राठौड़, अमित गोयल, जोगेंद्र राजपुरोहित, आशीष चतुर्वेदी, प्रताप राव कौशिक, विकास सोमानी, अपूर्वा सिंह, तन्मय शर्मा, शैलेष कौशिक, कृष्ण कुमार जानू, लक्ष्मीकांत पारीक, शैलेन्द्र सिंह गुर्जर और नरेंद्र कटारा को भाजपा में प्रवक्ता बनाया गया है. इस बार भाजपा प्रवक्ता की संख्या बढ़ा दी गई है. पिछली बार मात्र 12 प्रवक्ता ही बनाये गए थे. सभी तरह के समीकरण इसमें साधे गए है. 

ये हैं नए मीडिया पैनलिस्ट 

चेतन शर्मा, हितेंद्र शर्मा, विकास बारहट, मदन प्रजापत, राजेश चौधरी, अटल खंडेलवाल, श्याम सुंदर झां, नमित जैन, विक्रम सैनी, नम्रता सिंह, सुमित श्रीमाल, सुरेश गर्ग, सचिन जैन और सारिका चौधरी को भाजपा का मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया है. पिछली बार मात्र 9 लोगों को ही मीडिया पैनलिस्ट बनाया गया था. इस बार 14 लोगों को जगह मिली है. इसमें अभी जातियों को ध्यान में रखा गया है. 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!