Homerajsthanलखासर टोल के पास हादसा, एक व्यक्ति घायल, पढ़े पूरी खबर

लखासर टोल के पास हादसा, एक व्यक्ति घायल, पढ़े पूरी खबर

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लखासर टोल के पास हादसे की सूचना सामने आई | घटना की जानकारी मिलने पर टोल एंबुलेस मौके पर पहुंची और घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया| घायल व्यक्ति शीशपाल लूणकरणसर के खालुसर का निवासी है | बाइक गाय से टकराने पर हादसा हो गया फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!