द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- लखासर टोल के पास हादसे की सूचना सामने आई | घटना की जानकारी मिलने पर टोल एंबुलेस मौके पर पहुंची और घायल युवक को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया| घायल व्यक्ति शीशपाल लूणकरणसर के खालुसर का निवासी है | बाइक गाय से टकराने पर हादसा हो गया फिलहाल युवक की हालत स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।
लखासर टोल के पास हादसा, एक व्यक्ति घायल, पढ़े पूरी खबर
RELATED ARTICLES