Homerajsthanराजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24 हजार से ज्यादा पदों पर निकली...

राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है लास्ट डेट

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आपको हमारी साईट पर हर दिन एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की न्यूज़ मिलेगी, अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी करते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये | राजस्थान में सफाई कर्मचारी के 24 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इस बाबत नोटिस रिलीज कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने के बाद आवेदन कर सकते हैं. यहां हम इन भर्तियों से जुड़े सभी जरूरी डिटेल साझा कर रहे हैं. इन पद के लिए आवेदन कल यानी 4 मार्च 2024 से होंगे और अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 24 मार्च 2024. इस समय के अंदर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें.

भरे जाएंगे इतने पदइस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 24797 पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर राजस्थान भर में कहीं भी पोस्टिंग हो सकती है. ये वैकेंसी राजस्थान की लोकल सेल्फ गवर्नमेंट ने निकाली हैं.ऑनलाइन करें अप्लाईये भी जान लें कि इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको डिपार्टमेंट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – lsg.urban.rajasthan.gov.in

देना होगा इतना शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि रिजर्व और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है.कौन कर सकता है अप्लाईइन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट राजस्थान का निवासी हो. उसे सेनिटेशन के काम का कम से कम एक साल का अनुभव हो. इस संबंध में उसके पास सक्षम प्राधिकारी जैसे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स आदि का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

कैसे होगा सेलेक्शन

इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन प्रैक्टिकल वर्क यानी क्लीनिंग का करवा कर किया जाएगा. अगर वे ठीक से काम पूरा करते हैं तो उनका चयन किया जाएगा. इसके बाद अगले चरण में डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. दोनों चरण पास करने वाले का सेलेक्शन ही फाइनल होगा.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!