Homeदेशभारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो ट्रेन का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (6 मार्च, 2024) को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने इस दौरान देश की पहली अंडरवॉटर ट्रेन का वर्चुअली हरी झंडी दिखाई, जिसके बाद उन्होंने कुछ बच्चों के साथ इस ट्रेन में सफर भी किया.  

क्या है मेट्रो रेल रूट?

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड के बीच मेट्रो ट्रेन चलेगी. दोनों स्टेशंस (हावड़ा मैदान और एस्प्लेनेड) के बीच सुरंग की कुल लंबाई 4.8 किमी है जिसमें 1.2 किमी सुरंग हुगली नदी में 30 मीटर नीचे है, जो इसे ‘किसी भी बड़ी नदी के नीचे देश की पहली परिवहन सुरंग’ बनाती है.

अंडरवॉटर मेट्रो क्यों है खास? समझिए

इस अंडरवॉटर मेट्रो के जरिए इंडिया में नदी के नीचे पहली सुरंग भी ट्रैफिक के लिए खुल जाएगी. यह सुरंग ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसमें फिलहाल सॉल्ट लेक सेक्टर 5 से सियालदह तक का हिस्सा व्यावसायिक रूप से परिचालन में है. कॉरिडोर की पहचान साल 1971 में शहर के मास्टर प्लान में की गई थी. 

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!