Homerajsthan12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, तुरंत...

12वीं पास पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, रजिस्ट्रेशन जारी हैं, तुरंत कर दें अप्लाई

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आपको हमारी साईट पर हर दिन एक सरकारी या गैरसरकारी नौकरी की न्यूज़ मिलेगी, अगर आप सरकारी नौकरी की तयारी करते है तो हमारे साथ जुड़े रहिये | ये भर्तियां राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने निकाली हैं. इसके तहत लोअर डिवीजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट के कुल 4197 पद भरे जाएंगे.इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से हो रहे हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2024 है.इन 4197 पदों में से 645 पद क्लर्क ग्रेड – II के हैं और 3252 पद जूनियर असिस्टेंट के हैं.आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. इसके लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.सीईटी पास कैंडिडेट जिन्होंने 12वीं की है और आरएससीआईटी या इसके समकक्ष कोर्स किया है, वे अप्लाई कर सकते हैं.सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन.आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईबीसी कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 400 रुपये है.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!