द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में प्रदेश भर में रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राज्य भर में रविवार यानी आज से 12 मार्च की सुबह छह बजे तक सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. राज्य में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिशन ने पेट्रोल-डीजल पर वैट कम नहीं करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल करने का फैसला किया है. पेट्रोल पंपों की यह दो दिवसीय हड़ताल रविवार सुबह छह बजे से शुरू होकर 12 मार्च सुबह छह बजे तक चलेगी.
राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष संदीप बगेरिया ने कहा, “राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने आज से अगले 48 घंटों के लिए “नो परचेज नो सेल” हड़ताल की घोषणा की है. हमारा उद्देश्य राज्य में ईंधन की ऊंची कीमतों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करनाा है. पीएम मोदी ने वादा किया था कि बीजेपी सरकार पेट्रोल की कीमतें कम करेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हमारे व्यापार संघ के 33 फीसदी डीलर बंद होने की कगार पर हैं.”
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट
राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ने आगे कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर सबसे ज्यादा वैट है. इसे अन्य राज्यों की कीमतों के बराबर करने की जरुरत हैं. कोविड के दौरान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट बढ़ा दिया था. जिन्हें संशोधित नहीं किया गया है. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात सभी जगहों पर पेट्रोल-डीजल पर वैट राजस्थान से कम है.
वहीं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि, राज्य सरकार के पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाने से पेट्रोल पंप चालकों को काफी नुकसान हो रहा है. पेट्रोल पंप चालक सरकार से लबें समय से पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग कर रहे हैं. वहीं राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स की हड़ताल के चलते जयपुर में पेट्रोल पंप खाली नजर आए.