Homeनगर की खबरपेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट, जाने क्या रहेंगे भाव ?

पेट्रोल और डीजल की नई रेट लिस्ट, जाने क्या रहेंगे भाव ?

दी नगर न्यूज़ श्री डूंगरगढ़ :- पेट्रोलियम कंपनियो ने आज बताया की पेट्रोल -डीजल की नई रेटे जारी कर दी है । नए रेट के अनुसार राजस्थान ,बिहार ,मध्य प्रदेश ,उतर प्रदेश ,गुजरात सहित (महाराष्ट्र को छोड़ कर ) सभी राज्यो मे पिछले लगभग 91वें दिनो से दामो मे कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज श्री डूंगरगढ़ भाव मे कोई परिवर्तन नहीं है पेट्रोल 111.20 रु /- और डीजल 96.18 रु /- है ।

राजस्थान मे सबसे महंगा ईंधन श्रीगंगानगर मे है यहा पर पेट्रोल 113.49 रु /- और डीजल 98.24 रु /- है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!