द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पवन गोदारा ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आज राजकीय आयुर्वेद औषधालय कितासर में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ रोशनी गोस्वामी द्वारा प्रदेश के लोकप्रिय राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त धीरदेसर पुरोहितान निवासी योगगुरू ओम प्रकाश कालवा व महिला योग प्रशिक्षका ज्योति राजपुरोहित को आदेश क्रमांक – एफ -3 / सामा -3 ( 27 ) / योग प्रशिक्षक नियुक्ति / 2024 / 920-54 दिनांक- 12 /03/2024 की अनुपालना में कालवा व राजपुरोहित को योग प्रशिक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण करवाया गोदारा ने बताया कि योगगुरू ओम कालवा जो पिछले नौ सालों से ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस व योग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मुख्य योग शिक्षक के रूप में निस्वार्थ व समर्पित भाव से आयुर्वेद विभाग बीकानेर के लिए निशुल्क सेवाएं प्रदान कर चूके है। इस नियुक्ति पर राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति, योगा लवर्स ट्रस्ट, तुलसी सेवा संस्थान , योगा लाइफ फाउंडेशन, यूनिवर्शल योगा अलाइंस इंडिया, भारतीय योग चिकित्सक संघ, आयुष सेवा संस्थान व प्रदेश के योगी भाई बहनों की ओर से कालवा को बधाईयां प्रेषित की।
राजकीय आयुर्वेद औषधालय कितासर में योग गुरु ओम कालवा व ज्योति राजपुरोहित ने पदभार ग्रहण किया
RELATED ARTICLES