Homerajsthanघर से कार्य के लिये निकला व्यक्ति अभी तक नहीं पहुंचा घर,...

घर से कार्य के लिये निकला व्यक्ति अभी तक नहीं पहुंचा घर, आप करे मदद

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- श्रीडूंगरगढ़ बीएसएनएल विभाग में कार्यरत श्रीडूंगरगढ़ कालूबास निवासी कैलाश तिवाड़ी कल बुधवार सुबह विभागीय कार्य से बीकानेर का कह कर घर से निकले थे जो समाचार लिखे जाने तक वापिस घर नही लौटे है। कार्मिक के घर परिवार में सभी परेशान है। बताया जाता है कि कैलाश तिवाड़ी को वर्तमान में थोड़ी भुलने की बीमारी है। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर उनके भाई रमेश तिवाड़ी को 7742002723 पर एवं सज्जन बोहरा को 88246 55571 इन नंबरों पर सूचित कर सकते है।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!