द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- क्षेत्रीय युवाओं ने एक नई पहल की है। बाबा के दरबार मे डाक ध्वजा सभी लेकर जाते है लेकिन युवाओं द्वारा खाटूश्याम जी निज मंदिर से बाबा का निशान लेकर आया जा रहा है। युवा गत रात्रि 9 बजे वहां से बाबा के जयकारों ले साथ रवाना हुए। आज करीबन 3 बजे युवा निशान के साथ आड़सर स्थित बाबा श्याम के मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर पुजारी ने सभी क्षेत्रवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुँचने की अपील की। निशान यात्रा सोनू पारीक, रामकिशन प्रजापत, विष्णु, अमित स्वामी, संतोष, श्लोक, विकास, पियूष, सवाई व शिव प्रजापत द्वारा दौड़ कर लाई जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़:- युवाओं द्वारा प्रथम बार लाई जा रही है खाटू श्याम मंदिर से निशान ध्वजा, लगाई जाएगी बाबा के मंदिर पर
RELATED ARTICLES