Homerajsthanराजस्थान में दो-तीन चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, कल होगा...

राजस्थान में दो-तीन चरण में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव, कल होगा तारीखों का ऐलान

द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- राजस्थान में लोकसभा के चुनाव दो से तीन चरणों में सपन्न हो सकते हैं. सूत्रों इस बात की जानकारी दी. शनिवार को केंद्रीय चुनाव आयोग आम चुनाव की तारीखों का एलान करेगा. पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में चौथे और पांचवें चरण के तहत दो चरणों में राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे. 2019 में चौथे चरण के तहत राजस्थान की 13 सीटों पर वोटिंग हुई थी और पांचवें चरण में 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी.

कब किन सीटों पर हुए थे चुनाव?29 अप्रैल 2019 को टोंक सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवारा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालवाड़-बारन सीट पर वोटिंग हुई थी. 6 मई 2019 को 12 सीटों पर मतदान हुए थे. इसमें गंगानगर, बीकानेर, चुरू, झुनझुनु, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धोलपुर, दौसा और नागौर सीट पर वोटिंग हुई थी. 23 मई को सभी सीटों पर नतीजे घोषित किए गए थे.

राजस्थान में कितनी सीटें आरक्षित?

राजस्थान में 18 लोकसभा सीटें जनरल केटेरगरी में आती हैं. तीन सीटें अनुसूचित जनजाति और चार अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. किस पार्टी ने कितनी सीटों पर उतारे थे उम्मीदवार?बीसएपी ने 20 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया था और पार्टी को 1.07 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने 24 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे थे और पार्टी को 58.47 फीसदी वोट मिली थी. कांग्रेस ने राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार दिए थे और उसे 34.24 फीसदी वोट मिले थे. इसके अलावा मैदान में 111 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे जिन्हें 3.79 फीसदी वोट मिले थे. कुल 249 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत पिछले चुनाव में आजमाई थी.राजस्थान में था ड्राई डे27 अप्रैल 2019 को शाम छह बजे से वोटिंग के दिन 24 अप्रैल शाम छह बजे तक 13 लोकसभा क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित किया गया था. वहीं 4 मई शाम छह बजे से 6 मई शाम छह बजे तक 12 लोकसभा क्षेत्रों में ड्राई डे घोषित किया गया था. वहीं काउंटिग के दिन यानी 23 मई 2019 को पूरे राज्य में ड्राई डे लागू किया गया था.

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!