द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- फाल्गुन मास शुरु होते भक्तों को बाबा श्याम के फाल्गुन महोत्सव का उत्साह बढ़ने लगता है। 39 वें फाल्गुन महोत्सव का आज आगाज हो गया है। नानी बाई के मायरे की आड़सर बास स्थित बाबा श्री श्याम मंदिर से आज कलश यात्रा निकली गयी। कलश यात्रा मे माताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। राजसमंद के सुप्रसिद्ध कथा वाचक श्री नयन नंदवाना द्वारा मायरा वाचन किया जायेगा। मायरे का समय दोपहर 1 से 5 बजे तक रहेगा।20 मार्च को दोपहर 2:30 बजे लड्डू गोपाल के साथ होली खेली जाएगी तथा रात्रि 8:15 बजे से भव्य जागरण का आरम्भ होगा व 21 मार्च को आलौकिक झंकियों द्वारा नगर भ्रमण किया जायेगा। 31 मार्च को विशाल डाक ध्वजा खाटूश्याम जी जाएगी।
निकली कलश यात्रा, माताओं ने थामे कलश, नयन नंदवाना द्वारा किया जायेगा नानी बाई का मायरा वाचन
RELATED ARTICLES