द नगर न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़:- आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ संध्या शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया राष्ट्रीय आयुष मिशन आयुष मंत्रालय भारत सरकार के तहत लगे प्रदेश में योग प्रशिक्षक जो अब प्रदेश को आयुर्वेद के साथ योगमय बनाने में अपनी भूमिका अदा करेगें। शर्मा ने बताया कि राजकीय आयुर्वेद औषधालय कीतासर में अब राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त लंबे समय से सेवा दे रहे अनुभवी व अनेक योग संगठनों में बड़े पदों पर सेवा प्रदान कर चूके योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व उनके साथ महिला योग शिक्षिका के रूप में ज्योति राजपुरोहित जो उपखण्ड में योग की लहर चलाएंगे। इसी कड़ी में कस्बे के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में कस्बे के गणमान्य योग प्रेमियों को योगाभ्यास करवाते हुए ओम कालवा जो पिछले लंबे समय से सेवा दे रहे हैं। योग उनके जीवन का आधार बन गया है। कालवा के योग सीखाने का तरीका भी लाजवाब है। उनकी दैनिक दिनचर्या में योग की झलक देखने को मिलती है उनका आहार व्यवहार सब योग पद्धति से जुड़ा हुआ है।
आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षक अब करेगें प्रदेश को योगमय : डॉ संध्या शर्मा
RELATED ARTICLES