Homeचुरूबड़े ही धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, विधायक व भारत...

बड़े ही धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती, विधायक व भारत विकास परिषद् ने की पुष्पांजलि, पढ़े क्षेत्र से खबर

विधायक गोदारा ने माल्यार्पण कर मनाई बाबा साहेब की जयंती

दी नगर न्यूज़ रतनगढ़:- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर क्षेत्रीय विधायक पुसाराम गोदारा ने जिला अस्पताल के पास स्थित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजकों ने विधायक गोदारा का दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। विधायक गोदारा ने संबोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से बनाए गए हमारे संविधान की हमें रक्षा करनी होगी। कार्यक्रम को पंडित महेश चंद्र पुरोहित व अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे विधायक गोदारा के साथ पूर्व प्रधान गिरधारी लाल बांगड़वा, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद चाकलान, सज्जन बाटड. सुरेंद्र हुड्डा, भंवरलाल जसैल, फकीरचंद दानोदिया, संदीप भार्गव, मुख्तियार खान, पीथाराम जोईया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- विधायक गोदारा ने मनाई माल्यार्पण कर बाबा साहेब की जयंती

भारत विकास परिषद् द्वारा मनाई गई बाबा साहेब की जयंती

द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- भारत विकास परिषद् , शाखा – रतनगढ़ के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती जिला अस्पताल के पास स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई। इसके पश्चात् अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर निकाली गई विशाल रैली पर लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास एकत्रित होकर पुष्प वर्षा की गई।इस अवसर पर प्रान्तीय उपाध्यक्ष वासुदेव चाकलान, शाखा अध्यक्ष सत्यनारायण टेलर , सचिव परमेश्वर लाल आत्रेय ,शुकदेव सांखोलिया ,धर्मचंद सिन्डोलिया , रामदयाल चोटिया , कमलेश दत्त शर्मा , कैलाश आत्रेय ,राकेश नायक ,पवन माटोलिया ,रघुनाथ प्रसाद शर्मा , राजेश कंदोई , ओमप्रकाश पुजारी , ललित पुजारी ,राजेंद्र भारद्वाज ,हिमांशु मालपुरिया , दिनेश चंद्र शर्मा , त्रिविक्रम अपूर्वा सहित सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
error: Content is protected !!