रतनगढ़ के ग्राम लोहा में नाबालिक बच्ची के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करने वाले एवं चूरू में ब्यूटीपार्लर संचालिका के साथ हुई घटना किक निष्पक्ष सी. बी. आई. जाँच की मांग को लेकर सर्व समाज, समाजसेवी संस्थाओ व गणमान्य लोगो द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिया गया उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन
द नगर न्यूज़ रतनगढ़:- आज विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में रतनगढ़ में सर्व समाज के अध्यक्षों, समाजसेवी संस्थाओं व गणमान्य नागरिकों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर चुरू के एक होटल के ब्यूटी पार्लर में फांसी लगाकर हुई युवती की मौत को प्रेम प्रसंग का मामला व आत्महत्या बताकर पुलिस प्रशासन द्वारा लीपा पोती का अंदेशा जताते हुए एसडीएम अमित वर्मा को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की । इसके अलावा रतनगढ़ के ग्राम लोहा में भी एक 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्त व कठोर कार्यवाही करते हुए प्रभावी अनुसंधान की मांग की और दोनों घटनाओं में आरोपियों को कठोरतम दंड दिलवाकर पीड़िताओं को न्याय दिलाने हेतु आवाज उठाई। विश्व हिन्दू परिषद के रतनगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष राजकुमार महर्षि ने बताया कि इस प्रकार की दुर्दांत और शर्मनाक घटनाएं मानवता पर कलंक है। सम्पूर्ण समाज को ऐसे प्रकरणों में एकजुट होकर अपराध के खिलाफ खड़े होना होगा तभी भविष्य में ऐसी अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। ऐसे अपराधों में अपराधियों को फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए ताकि अपराध करने की सोचने से पहले अपराधियों की रूह कांप जाए।
इस ज्ञापन में चुरू की बच्ची बुलबुल के मौत की घटना की सीबीआई जांच न होने पर तथा लोहा की घटना पर कठोर कार्यवाही न होने के अभाव में जनता द्वारा जन आंदोलन की बात कही गई है। भारी संख्या में आक्रोशित जन समूह ने पूरे जोश खरोश के साथ गढ़ परिसर से अशोक स्तम्भ तक नारेबाजी करते हुए दोनों बेटियों को न्याय और भविष्य में बच्चियों को सुरक्षा हेतु प्रशासन को चाक चौबंद रहने की मांग की। इस ज्ञापन पर विश्व हिन्दू परिषद के दायित्व धारकों के अलावा रतनगढ़ के सर्व समाजों के अध्यक्ष, समाजसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष , प्रबुद्ध नागरिकों व नवयुवक गणों ने अपने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आर्यावर्त हिन्दू सेना ने भी ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा रतनगढ़ के सैन समाज, सैनी समाज, सोनी समाज, भार्गव समाज, जांगिड़ समाज, गौड़ ब्राह्मण सेवा समिति, अग्रवाल समाज, खांडल विप्र सेवा समिति, ओसवाल समाज, सारस्वत समाज, स्वर्णकार समाज, माहेश्वरी समाज, जांगिड़ समाज, गुर्जरगौड़ समाज, वाल्मिकी समाज, सांसी समाज, राजपूत समाज, जाट समाज, नायक समाज, प्रजापति समाज, रांकावत समाज, पारीक समाज, दाधीच समाज, रैगर समाज व अन्य सभी समाजों के अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष, प्रतिनिधि गण, प्रबुद्ध जन, गणमान्य नागरिक व युवा मौजूद रहे।